सीता की खोज को निकले राम-लक्ष्मण | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल ब्लाक के उतिंडा गांव में श्रीराम लीला मंचन मन-मंदिर में भक्ति भाव की अखंड जोत जलाये हुये हैं। मंचन देखने को रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंचन के सातवें दिन का अभिनय रामभक्तों को भाव-विभोर कर गया।
गढ़वाल क्षेत्र में इन दिनों में श्रीराम लीला मंचन का दौर चल रहा है। जगह-जगह श्रीराम लीला का भव्य व दिव्य मंचन चल रहा है। कई जगहांे पर मंचन अंतिम दौर में चल रहा है तो कई जगह शुरू हो रहा है। जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक में भी कई जगहों पर श्रीराम लीला मंचन चल रहा है। यहां उतिंडा गांव में सातवें दिन का मंचन हुआ। इसमें सीता की खोज में राम-लक्ष्मण ऋषिमुख पर्वत पहुंचना, हनुमान मिलन, सुग्रीब से दोस्ती, बाली सुग्रीव युद्ध, बाली बध, आदि सातवे दिवस की लीला का मंचन हुआ।
हनुमान जी को अंगूठी देकर लंका भेजा। सीताजी की खोज में हनुमान,अंगद,जामवंत के साथ बानर सेना का लंका प्रस्थान आदि का मंचन हुआ। बाली का अभिनय गब्बर सिंह, सुग्रीव का अभिनय वीरेंद्र सिंह, हनुमान का हर्षमोहन बलूनी, तारा का मनीष जुगरान ने किया।