राम वियोग में दशरथ ने तोड़ा दम| राम को मनाने भरत गए चित्रकूट बन| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत पट्टी बिछला ढांगू के ग्राम उतिन्डा में रामलीला का मंचन प्रतिदिन अपने निष्चित समय पर हो रहा है। पंचम दिवस की लीला का आरम्भ हुआ राम,सीता व लक्ष्मण को केवट द्वारा गंगा पार कराया जाना। फिर राम बियोग में दशरथ के प्राण पखेरू उड़ना,भरत का ननिहाल से अयोध्या आना, राम को वापस लाने बन में जाकर राम से मिलाप आदि लीला का मंचन हुआ।
: राम का किरदार शिव सिंह,लक्ष्मण-नीरज बलूनी,सीता-पूरन सिंह,भरत-देवेंद्र सिंह,शत्रुघ्न-विभांशु,सुमंत-संदीप,दशरथ-सी पी बलूनी,कैकई-मनीष जुगरान ने अपने कुशल अभिनय,संवाद शैली से दर्शकों का दिल जीता। हारमोनियम पर संगत दे रहे थे,प्रसिद्ध गायक संगीतज्ञ मनीष पंवार। सौजन्य-सुरेश चंद्र बलूनी
ब्लॉक के अन्य कई गांवो में भी रामलीला का मंचन बखूबी किया जा रहा है।ग्वीन बडा व गुमखाल में हो रही दिन की रामलीला में कल दोनों ही जगह रावण का अंत व राम का राजतिलक का मंचन कलाकारों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।गुमखाल में आज रामलीला समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।