मंथरा ने लगाई आग |कैकई ने मांगा भरत को राज| राम को वनवास । जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
राम-भक्ति में सराबोर है गढ़वाल,बात कर रहे है द्वारीखाल ब्लॉक की,जहाँ आजकल गांव-2 में रामलीलाओं का मंचन हो रहा है,पट्टी बिछला ढांगू का गांव उतींडा में भी प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन प्रतिदिन को रहा है। बीती रात को श्री राम माता सीता व अनुज वीर लक्ष्मण सहित 14 साल के बनवास को प्रस्थान कर गए। लीला में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों के अभिनय व सुदर संगीत से उतींडा की यह रामलीला पूरे क्षेत्र में काफी प्रचलित है।
इस रामलीला का सीधा प्रसारण देश-विदेश में आप फेसबुक पेज ‘गढ़वाल की संस्कृति’ में रात्रि 10:00 से देख सकते है।
रामलीला समिति के संरक्षक श्री मोहन चन्द्र बलूनी,बताते है कि रामलीला के इस सफलता के पीछे कमेटी के पदाधिकारियों, कलाकारों द्वारा सफल अभिनय व समस्त ग्रामवासियो तथा क्षेत्रीय दर्शको का है।उसके लिए उन्होंने सबका आभार ब्यक्त किया।
ग्वीन बडा मे भी नवे दिन की लीला का मंचन हुआ ब्लॉक के कई अन्य गांवो में भी इसी प्रकार रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है