फिर हुये मेला भत्ता देने के स्वर मुखर| फिर मिली भरोसे की गोली| जानिये क्या है मामला| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE

संयुक्त कर्मचारी मोर्चा उत्तराखंड जनपद हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल राजेन्द्र श्रमिक,सुनील राजोर, दिनेश लखेडा, इंदर सिंह रावत,बीर सिंह असवाल,राकेश शर्मा सुरेंद्र तेश्वर मेला अधिकारी कुम्भ मेला 2021 जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों को मेला भत्ता दिए जाने हेतु अनुरोध करने पहुंचा मेला अधिकारी महोदय के व्यस्त होने के कारण उनके विशेष कार्याधिकारी महेश शर्मा जी से मुलाकात कर मेला भत्ता दिए जाने हेतु वार्ता की जिसमे उन्होंने इस संबंध में मेला अधिकारी महोदय से वार्ता कर जल्द ही सभी विभागों से सूची मांगने की बात की।

ad12


मुख्य संयोजक दिनेश लखेडा, संयोजक राजेन्द्र श्रमिक, सुनील राजोर, संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत जी ने पिछला मेला भत्ता भी जब जिलाधिकारी हरिद्वार थे दिलवाया था जिसके लिए संगठन द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया, अब तो मेलाधिकारी हैं उनसे उम्मीद है कि कर्मचारियों द्वारा कुम्भ मेला के साथ साथ कोविड मे भी ड्यूटी के मध्य नजर प्रोहत्साहन स्वरूप पूरे जनपद “मुख्यालय “सहित के कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जायेगा और यह भी अनुरोध है कि 4200ग्रैड पे की बाध्यता समाप्त की जाए और दैनिकी, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को भी मेला ड्यूटी में कार्य करने हेतु प्रोहत्साहन स्वरूप मानदेय दिया जाए।
मेला भत्ता दिये जाने हेतु प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक, वीर सिंह, राकेश शर्मा, दिनेश लखेडा, इंदर सिंह रावत इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *