बमोली प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट | टाइगर क्लब बमोली ने जीता मैच | जानिये किसको हराया | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामंेट में क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमी गेंद व बल्ले के रंग में रंगे हुये हैं। शुक्रवार को टाइगर क्लब बमोली ने फ्रेंड्स क्लब देवीखेत को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी।

मौसम का मिजाज ठीक होेने के बाद बमोली प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंद व बल्ले के बीच लगातार भिडंत हो रही है। शुक्रवार को पहले बलेबाज़ी करते हुए देवीखेत ने 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 57रन बनाये। जबाब में टाइगर क्लब बमोली ने 1 विकेट के नुकसान पर 8.5 ओवर में जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच रहे टाइगर क्लब बमोली के विजेंदर जिन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस क्रिकेट आयोजन को बमोली के रैबासी व प्रवासी लोगों को भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। उप-प्रधान कपिल देव का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कपिल देव स्वभाव से खेली प्रेमी भी हैं। उधर, बमोली के लोक गायक राकेश टम्टा व उनकी टीम क्रिकेट के अपडेट को सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित कर रही है। उधर, बमोली के प्रवासी राम चंद्रा भी लगातार आयोजकों की पीठ थपथपा रहे हैं।