26 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल को असरदार बनाने की रणनीति| जानिये क्या है मामला| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आहवान पर पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत नगर निगम हरिद्वार में एक बैठक 26 OCTOBER से होने वाली हड़ताल को लेकर हुई जिसमें रोडवेज परिवहन निगम, चिकित्सा स्वास्थ्य, आयूर्वेद, विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमे 26 OCTOBER से होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के रामअवतार ने की तथा संचालन अखिलेश शर्मा ने किया


उत्तराखंड परिवहन निगम संयुक्त परिषद के मंत्री वीर सिंह असवाल, परिवहन निगम की रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन के मंत्री राकेश चंद्र शर्मा, नगर निकाय महासंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कहा कि अत्यंत दुःखद है कि समन्वय समिति 6 सितम्बर 2021 से अनुशाशन में रहकर अपना आंदोलन कार्यक्रम के जरिये सरकार और शासन को संदेश दे रहे हैं कि आप कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निस्तारण करें किन्तु सरकार और शाशन इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं सिर्फ बैठकों का दौर चल रहा है अगर25 अकटुबर से मांगी को नही माना गया तो26 अकटुबर से हड़ताल निश्चित है।

ad12


समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा और चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर,और निगम के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधाकर भट्ट ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा कि स्थिति में 26 OCTOBER को समस्त कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार और शासन का होगा।
बैठक में अखिलेश शर्मा, बीर सिंह असवाल, राकेश चंद्र शर्मा, उमेश कुमार, सुधाकर भट्ट, रामपाल सिंह, राम अवतार, ललित अरोड़ा,चमन ,अमित, ब्रजेश, धर्मपाल प्रवीण कुमार राकेश भँवर शिवनारायण सिंह, दिनेश लखेडा शामिल थे सबने मिलकर मांगो के निस्तारण का अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री और शासन की और से त्रिपक्षीय वार्ता के लिए समय देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *