TANEJA ELECTRONIC | उत्तराखंड में पहली बार| जानिये क्या| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
उत्तराखण्ड में पहली बार तनेजा इलेक्ट्रॉनिक पर हायर ने अपने नये साइड बाए साइड फ्रिज लॉंच किये! तनेजा इलेक्ट्रॉनिक के एमडी कौशल तनेजा ने बताया कि घरेलू उपकरण और उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हायर ग्लोबल लीडर और लगातार पिछलें 12 वर्षों से प्रमुख उपकरणो में दुनिया का नंबर 1 रेफ्रिजरेटर ब्रांड , हायर ् (मेड इन इंडिया – मेड फॉर इंडिया) के लिए 2 और 3 डोर रेफ्रिजरेटर लॉंच करने वाला भारत का पहला ब्रांड बनने का रिकोर्ड बनाया है। जिसमें डोर कन्वर्टिबल एमबीएस ( साइड बाय साइड ) 682 और 683 रेफ्रिजरेटर सिरीज रू. 1,27,000 और 1,40,000 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है !
हायर 683 सिरीज 3- डोर कन्वर्टिबल साइड बाई साइड रेफ्रिजरेटर इस त्योहार सीजन में भारतीय बाजार के लिए पहला 3 डोर कन्वर्टिबल साइड बाई साइड रेफ्रिजरेटर (683 सिरीज ) है । हायर 682 सिरीज 2 डोर कन्वर्टिबल साइड बाई साइड एक और नया एनोवशन है।
’ आज नए रेफ्रिजरेटर साइड बाई साइड के मोके पर कम्पनी ब्रांच मेनेजेर शांति प्रकाश पाण्डे ने कौशल तनेजा को फूलांे का गुलदस्ता भेंट किया। इस इवेंट के मौके पर संजय पंवार, आशीष चंदेल, सुरेंद्र कुमार, अमित, विनोद कालरा आदि लोग उपस्थित रहे।