बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट | बल्ले व गेंद के मुकाबले के बीच बाधा बना खराब मौसम | द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बल्ले और गेेंद के मुकाबले के बीच खराब मौसम बाधा गया। नतीजतन, बारिश होने के कारण मैच नहीं हो पाया। जिससे क्रिकेट प्रेमी निराश हुये लेकिन उत्साह बना हुआ है। मौसम ठीक रहा तो सोमवार को क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के रोमांच से रू-ब-रू होंगे।
बीते शनिवार से जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के बमोली गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुयी है। यहां बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। पहले दिन सेवा क्लब बमोली बी और कठूडबडा ढांगू के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कठूडबडा ढांगू ने जीत हासिल की।
रविवार को सुबह से आसमान पर बादल छाये रहे और बारिश होने लगी। काफी इंतजार के बाद मौसम ठीक नहीं हुआ तो मैच नहीं हो पाया।
रविवार को कल्सी इलेवन व दसमेरी इलेवन के बीच मैच खेला जाना था ,लेकिन आज सुबह से बारिश होने के कारण मैच शुरू नही हो सका।
युवा क्रिकेट क्लब बमोली के शैलेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि अब यह मैच अगले दिन खेला जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों व टीमो को आयी इस परेशानी के लिए खेद जाहिर किया। कोई भी टीम युवा क्रिकेट क्लब बमोली को निम्न मोबाइल नंबरो पर सम्पर्क कर सकते है। 9627471042, 7876584818 ,8449982732