ट्रक और बस की भयंकर टक्कर | 13 की मौत और 25 घायल |विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
एक ट्रक और बस की आपस में भयंकर टक्कर हो गयी। घटना में 13 लोगों की मरने की सूचना है। इसके अलावा 25 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रह है।
घटना उत्तर-प्रदेश के बाराबंकी जनपद की है। गुरूवार की सुबह यह घटना हुयी। घटना में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई है। ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना बाराबंकी शहर से करीब बीस किलोमीटर दूर देवा थाना क्षेत्र में माती रोड पर हुआ है। उस वक्त सामने से गाय आ गई। इसी दौरान ट्रक बस में टकरा गया। हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।