बापू और शास्त्री को याद किया | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


हरिद्वार जनपद में विभिन्न जगहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर बापू और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को भी साझा किया गया।

इस क्रम में खंड शिक्षा कार्यालय,बहादराबाद, जनपद- हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चैधरी ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षकों को महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करते हुए, छात्रों को भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ad12


इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक विज्ञान राजेश राय , प्रधान लिपिक अटल उत्कृष्ट विद्यालय दूधली देहरादून से मनोज चैहान , विनीत कुमार, सत्यपाल चैहान, अजय कुमार, श्रीमती आकांक्षा मल्होत्रा, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *