SDMIT| MBA अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम संपन्न | RAHUL SINGH की रिपोर्ट

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE


स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एसडीआईएमटी) एम0बी0ए0 अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आज मौखिक परीक्षा के साथ समाप्त हो गयी। ये परीक्षायें उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित की गयी थी। विश्वविद्यालय ने इस बार ये परीक्षायें कोविड-19 के चलते ऑनलाईन माध्यम से सम्पन्न करायी।

ad12


परीक्षा के सम्पन्न होने पर अंतिम दिन एम0बी0ए0 के अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं दिव्या गुप्ता, तनु भार्गव, भारती शर्मा, अदिति कपूर, सागर धीमान, शिवम शर्मा, अजय राणा, गौरव पाराशर, कोमल शर्मा, अमन कश्यप, राहुल आदि ने एक दूसरे को बधाई दे विदायी दी।
संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा, डीन एकेडमिक डॉ0 जयलक्ष्मी, डॉ0 राहुल कुमार, दिव्या नेगी, पूजा विश्वकर्मा ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के अनुराग गुप्ता, अमान उल्लाह, ज्योति राजपूत, पंकज चौधरी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *