भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नये सीएम | राहुल सिंह की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। बीजेपी की रणनीति अब पटेल के नाम पर चुनावी नैया पार लगाने की है।
गुजरात के नये मुख्यमंत्री का नाम एकदम चैंकाने वाला ही है ठीक उसी तरह से जैसे पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया था।
गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनने के नाम में सभी सियासी दावेदारों को चैंकाते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं। आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे। मुख्यमंत्री पद की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला और आर.सी. फालदू का नाम चर्चा में था।