उत्तराखंड | अभी और बरसो से मेघा, मेघा, मेघा |जानिये मौसम का हाल
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है। बारिश है कि कभी रूक रही है तो कभी खूब हो रही है। कभी यहां तो कभी वहां बारिश का सिलसिला चल रहा है। कुल मिलाकर आफत की बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच कभी कभी तेज बारिश होगी। आठ से दस सितंबर तक की की चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान दरकने, सड़कें अवरुद्ध होने और नदी नालों का जल प्रवाह तेज होने की आशंका बतायी गयी है।
मौसम विभाग की ओर से छह सितंबर से 10 सितंबर तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आज भी नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश का अनुमान है। सात सितंबर को भी इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आठ सितंबर को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली भी चमकेगी। नौ और दस सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।