बी.एससी. स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश की कट मैरिट सूची जारी| 11 सितम्बर, 2021 को निर्गत होगी बी.काॅम. व बी.ए. प्रथम वर्ष की मैरिट| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव

हरिद्वार 01-09-2021 । एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एससी. प्रथम वर्ष, सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की प्रथम मैरिट सूची महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन भी देखा जा सकता हैै।

डाॅ. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधानीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धारित तिथि व समयानुसार अपने प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होें। उन्होंने कहा कि जिस किसी प्रवेशार्थी को प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो वह काॅलेज कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। बी.ए. व बी.काॅम. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रथम मैरिट सूची दिनांक 11 सितम्बर, 2021 को निर्गत होगी।


मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि बी.एससी. (पीसीएम ) प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की कटआफ मैरिट 73.20 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 48.2 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों की मैरिट 52 प्रतिशत तक तथा अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों की कटआफ मैरिट 75.40 प्रतिशत तक गयी है।

बी.एससी. (सीबीजेड ग्रुप) प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 75.80 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 62.40 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियो की मैरिट 52.20 प्रतिशत तक तथा अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों की कटआफ मैरिट 87 प्रतिशत तक गयी है। वहीं बी.एससी. (कम्प्यूटर साईंस ग्रुप) प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 73.4 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 65.2 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियो की मैरिट 65.2 प्रतिशत तक गयी है।


मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने बताया कि कोविड-19 के नियमानुसार महाविद्यालय परिसर में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करानी तथा हाथों का सैनेटाईज करना अनिवार्य है तथा कोविड-19 हेतु जारी शासन/ जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन आवश्यक है।

ad12


सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि बी.एससी प्रथम वर्ष, पीसीएम गुु्रप, सीबीजेड ग्रुप व कम्पयूटर साईंस ग्रुप की काउसिलिंग क्रमशः 02 सितम्बर, 03 सितम्बर व 06 सितम्बर, 2021 को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी अपने साथ आनलाईन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट (केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य) समस्त प्रमाण-पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *