दौड़ में उत्तर-प्रदेश तो लंबी कूद में उत्तराखंड ने मारी बाजी| मुकेश कुमार सूर्या की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, श्यामपुर, मुकेश कुमार सूर्या


कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के दिशा निर्देश पर कोविड नियमों का भली-भांति पालन करते हुए एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एमआरएस यूथ कमेटी के तत्वाधान में किया गया। जिसमें लंबी कूद के साथ-साथ 1600 मी0, 800 मी0,400 मी0 तथा 100 मीटर की रेस और 400 मीटर रिले रेस का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित स्थानीय प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान जहां लगभग सभी कैटेगरी की रेस ( दौड़ ) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों का दबदबा रहा।

वही लंबी कूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के दौरान 1600 मीटर लंबी दौड़ में बॉबी कुमार ग्राम मोहनपुर उत्तर प्रदेश ने बाजी मारते हुए जहां पहला स्थान प्राप्त किया वहीं इसी दौड़ में गौरव कुमार एवं अभिषेक भारती ग्राम मंडावली उत्तर प्रदेश निवासी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में 800 मीटर 400 मीटर व 100 मीटर की रेस प्रतियोगिता में क्रमशः निक्की चैधरी ग्राम सराय आलम ( यूपी ), मुकुल राठी ग्राम सैफाबाद ( यूपी ), ललित कुमार ग्राम नजीबाबाद ( यूपी ) ने प्रथम स्थान तथा अंकित कुमार नजीबाबाद (यू पी), विनीत कुमार राजपुर नवादा( यूपी ), अर्जुन महाजन ऋषिकेश( उत्तराखंड) दितीय और मो0अब्बास, फैजल इस्लाम नजीबाबाद( यूपी ), पुष्पेंद्र कुमार राजपुर नवादा( यूपी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! वही लंबी कूद प्रतियोगिता में श्यामपुर एवं गेंडीखात्ता उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिभागी अश्वनी कुमार ने प्रथम, हुकम सिंह ने दितीय तथा मुकुल तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया! और अंत में 400 मीटर रिले रेस में राजपुर नवादा उत्तर प्रदेश की टीम ने बाजी मार कर सबको चैका दिया!

ad12

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र पोखरियाल तथा भाजपा किसान मोर्चा लालढांग मंडल अध्यक्ष कुलदीप चैधरी ने किया! अंत में प्रतियोगिता में विजयी सभी खिलाड़ियों को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर राजवीर,मनीष, शुभम, चतरू आदि कमेटी पदाधिकारियों सहित मुकेश सूर्या, संजय सैनी, गजेंद्र पाल, रवि, पंकज, विवेक, राहुल, विनीत, रोहित, अखिलेश,सोनिश आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *