अच्छी खबर | SETEMBER से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस विकास श्रीवास्तव
अच्छी खबर आयी है। उत्तराखंड प्रदेश में पेंशनधारकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर माह से मिलना शुरू हो जायेगा। अब कुल 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यही नहीं जुलाई और अगस्त माह का एरियर भी मिलेगा।
इससे पहले यूपी में भी महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों आदि को महंगाई भत्ते की बढ़ी दर से भुगतान करने के आदेश करने के बाद उत्तराखंड ने भी अब इसे लेकर निर्णय ले लिया है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी के निर्णय के बाद से ही उत्तराखंड में भी कर्मचारी और शिक्षक इस मांग को उठा रहे हैं।