श्यामपुर | बदहाल सड़क की सुध लेने वाला नहीं | मुकेश कुमार सूर्या की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मुकेश कुमार सूर्या, श्यामपुर
श्यामपुर गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है! जिसे देखने पर अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क! धर्मनगरी हरिद्वार से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर पड़ने वाला गांव श्यामपुर। इस गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क इतनी बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है यहां भी कभी पक्की सड़क थी! सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर पीठ बाजार श्यामपुर जहां तक यह सड़क बनी हुई है, वहां तक सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े और गहरे गड्ढे इस सड़क में हो चुके हैं और पिछले कुछ दिनों में हुई बरसात के कारण तो हालात और भी बिगड़ गए हैं क्योंकि इन गड्ढों में पानी और कीचड़ जमा हो गया है!
जिनकी वजह से एक तरफ जहां इस रोड पर स्थित मार्केट के दुकानदार खासे परेशान हैं वही इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर तथा दो पहिया वाहन चालक क्योंकि आने दिन कोई ना कोई राहगीर इन गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल हो रहा है! तथा चैपहिया वाहनों का मेंटेनेंस बढ़ गया है! इस सड़क के यह हालात तब हैं जब इस सड़क पर वन विभाग श्यामपुर का मुख्य कार्यालय, एक मेटरनिटी सेंटर, पंचायत घर, बैंक, दो इंटर कॉलेज होने के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित निजी और सरकारी संस्थान है! जहां पर रोज सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। इस सब में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी सड़क से आने वाले पंचायत व विधानसभा चुनाव में जिला पंचायत और विधानसभा स्तर का चुनाव लड़ कर अपनी किस्मत चमकाने का सपना देख रहे कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता आए दिन इसी सड़क से होकर गुजरते हैं परंतु अचंभे की बात है कि श्यामपुर क्षेत्र की जनता के वोटों के दम पर अपने भाग्य का सितारा चमकाने की जुगत में लगे इन नेताओं को आज तक भी इस सड़क में बने गड्ढों की वजह से राहगीर और ग्रामीणों को होने वाली परेशानी दिखाई नहीं पड़ी! ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस मुख्य मार्ग की हालत बेहद ही खराब है