उत्तराखंड | तीन दिन भारी बारिश | जानिये क्या कहता है मौसम विभाग | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देवभूमि उत्तराखंड में बारिश से मुसीबतें बढ़ रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें बाधित हो रही हैं तो मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की नौबत आ रही है। प्रदेश में तीन दिन तेज बारिश का पूर्वानुमान है। बीती रात से प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इससे पहले भी बारिश होने और थमने का सिलसिला चलता आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। देर रात से मंडल के सभी जिलों में झमाझम बारिश जारी है। बागेश्वर में भारी बारिश के कारण सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। नैनीताल, हल्द्वानी, चंपावत में भी तेज बारिश हो रही है।

ad12

उधर, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि 20 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होगी। 21 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार के साथ भारी बारिश होेने का पूर्वानुमान है। 22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को भी राज्य में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *