फोरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर निकली भर्ती | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
युवाओं के लिये अच्छी खबर आयी है। उत्तराखंड में फोरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फोरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। 24 अगस्त 2021 से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे और 7 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है। 10 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपना वन टाइम रजिस्टेªशन करवा लें। इसेके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए कामन सर्विस सेंटर अधिकृत किए गए हैं। जो अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरने और ओटीआर करने में सहयोग करेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं। परीक्षा में शारीरिक माप जैसे लंबाई, सीने की माफ भी की जानी है। पुरुषों के लिए चार घंटे में बीस किमी और महिलाओं के लिए 14 किमी पैदल चालन की अनिवार्यता है। 2021-22 में अभ्यर्थी को एक वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।