पौड़ी | गुलदार ने किया युवक पर हमला | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, पौड़ी
जनपद पौड़ी के पोखड़ा में गुलदार ने हमलाकर एक युवक को घायल कर दिया। घायल को उपचारार्थ राजकीय सामुदायिक केेंद्र नौगांवखाल में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीण डरे-सहमे हुये हैं।
जानकारी के अनुसार पोखडा ब्लाक के ग्राम गडोली निवासी सूरज नेगी गांव के पास ही बकरी चुगाने गया था। इसी दौरान गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल के शरीर पर गुलदार के नाखून के निशान पाये गये हैं।