मां-बेटी की हत्या | खून से लथपथ शव बरामद | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में मां-बेटी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों का शव झाडियों से बरामद हुआ है। शव खून से लथपथ बरामद हुये। माना जा रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गयी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![](https://i0.wp.com/citylivetoday.com/wp-content/uploads/2021/08/murder-2.png?resize=404%2C223&ssl=1)
घटना उधमसिंह नगर के जसपुर जसपुर कोतवाली के भोगपुर गांव गांव की है। जानकारी के अनुसार बड़ियोवाला मार्ग पर सुबह झाड़ियों में दो महिलाओं के खून से लथपथ शव मिले। जांच में पता चला कि शव मां और बेटी के हैं। माँ का नाम जीत कौर (60 वर्ष) बेटी परमजीत कौर (29 वर्ष) है। दोनों भोगपुर की रहने वाली हैं।