गुरूजी हुये सम्मानित और शिष्य हुये पुरस्कृत | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, रुड़की


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने कलक्ट्रेट भवन में ऑन लाइन शिक्षण एवं कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौेके पर प्रतिभावान छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।


अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विजयी छात्र-छात्राओं में पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जवालापुर की कुमारी आयशा सलमानी को प्रथम स्थान,कविता प्रतियोगिता में रा0 ई0 का0 मुंडाखेड़ा लक्सर के वंश सैनी को प्रथम, निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर रुड़की की कुमारी साक्षी राणा को प्रथम,क्विज प्रतियोगिता में रा0 ई0 का0 कासमपुर की कुमारी आतिका को प्रथम,भाषण प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जवालापुर की कुमारी अंजली विंगारी एवं सँस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भौंरी की कुमारी सारिका को प्रथम स्थान पर प्रशस्ति पर एवं मेडल देकर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

ad12


पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में ब्लॉक रुड़की से राजीव कुमार शर्मा स0अ0,रा0 प्रा0 वि0 हथियथाल रुड़की, चंद्रशेखर बिस्थानिया,श्रद्धा शर्मा,सरिता राणा,लोकेश कुमार,सत कुमार,मोनिका शर्मा,बलराम,ब्लॉक बहादराबाद से राजेन्द्र चैधरी,रविन्द्र रोड, पंकज चैहान,मनोज सहगल,ब्लॉक नारसन से पूनम शर्मा,संदीप कुमार,ठाठ सिंह,रोबिन कुमार,ब्लॉक भगवानपुर से ओम सिंह,अनामिका सिंह,राजू गौतम,विनय कुमार,ब्लॉक खानपुर से पारस कुमार,सुनील कुमार,निरोम चैधरी,अमरीश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा0 शि0)डॉ विद्याशंकर चतुर्वेदी ने विजेता छात्रध्छात्राओं एवं पुरस्कृत सभी शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये देते हुए कहा कि सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य मे लगे हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *