हाथों मेें तिरंगा लेकर 25 किमी पैदल दौड़े गौरव | आखिर क्यों | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों को याद करते हुये डायट रूड़की के प्रशिक्षित गौरव कुमार यादव हाथों में तिरंगा लेकर नंगे पांव 25 किमी पैदल दौड़े। ऐसा उन्होंने नियुक्ति की मांग को लेकर किया। इस खास अवसर पर उन्होंने शिक्षा और शिक्षक के महत्व को बताते हुए सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन भी किया।
दरअसल, काफी समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बैच 2017-19 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा निदेशालय परिसर में एकत्रित हुए। देश में एकता और अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए डायट रुड़की(हरिद्वार) के प्रशिक्षित गौरव कुमार यादव ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नंगे पैर रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से घंटाघर होते हुए आईएसबीटी का चक्कर लगाते हुए शिक्षा निदेशालय मे उपस्थित हुए। इस दौड़ में गौरव ने 25 किमी की दूरी तय की।