जानियेगा | इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे | प्रस्तुति-पंडित पंकज पैन्यूली

Share this news

सिटी लाइव टुडे, प्रस्तुति-आचार्य पंकज पैन्यूली(ज्योतिष एवं आध्यात्मिक गुरु)संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001


यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किस क्षेत्र विशेष में आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है,और किन-किन गतिविधियों से आपको दूर रहने की आवश्यकता है। वस्तुतः ‘‘ज्योतिष शास्त्र‘ पूर्वाभाष का एक माध्यम है,जिससे हमें सम्भावित घटनाक्रमों केबारे में शुभ या अशुभ संकेत प्राप्त होते हैं। अर्थात हमें इन संकेतों को गम्भीरता से समझना है,तभी हम शुभ सम्भावनाओं का लाभ और अशुभ घटनाक्रमों से होने वाली हानि टाल सकते हैं। तो आयें जानते हैं! इस सप्ताह आपकी राशि क्या कहती है।

मेष राशि-

आपके लिए सप्ताह के प्रारम्भिक दिन,अनावश्यक उलझन वाले और कार्यों में रुकावट करने वाले हैं,जमीन की खरीद या विक्री इस सप्ताह बिल्कुल भी ना करें। आप क्रोध के कारण हानि उठा सकते हैं, अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें,वाहन की भी सुरक्षा करें।

वृष राशि-

यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। यदि आप वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो,अवश्य खरीदें,योग बन रहा है,पूर्व से कोई कार्य लम्बित पड़ा हो तो इस सप्ताह सार्थक प्रयास करें कार्य पूर्ण होगा। व्यर्थ भ्रमण हो सकता है।साथ ही यदि आपके अधीनस्थ कर्मचारी हैं,तो उनके साथ उचित संवाद न होने के कारण जोखिम उठाना पड़ सकता है।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है,अचानक स्थान परिवर्तन का भी योग बन सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं,तो आपको किसी संस्था में प्रवेश तो मिल जाएगा,लेकिन उचित निर्णय निर्णय लेने की चुनौती भी होगी,अतः अन्तिम फैसला लेने में जल्दबाजी न करें। यदि आप व्यपारी हैं तो लाभ होगा। लंबी अवधि के बाद आप जीवन साथी से मिलेंगे।

कर्क राशि

यदि आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं,तो अवश्य आगें बढ़ें,आपको प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सरकार या सरकारी विभाग से कोई लाभ मिल सकता है।यदि जीवन साथी की तलाश में हो तो कोई बहुत नजदीकी रिश्ता आ सकता है। संतान के बारे में कोई महत्वपूर्ण (शिक्षा आदि क्षेत्र में) निर्णय लेना हो,तो टाल दें। घर के बाहर का भोजन न करें, प्रदूषित भोजन से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपको बहुत संयम की जरूरत है। स्वयं के परिजनों से विवाद की संभावना है। माता के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको नींद में भी दिक्कत रह सकती है, यदि पूर्व से उच्च रक्त विकार की शिकायत हो तो बहुत साबधानी की जरूरत है। जमीन,मकान और वाहन संबंधित कोई अंतिम निर्णय न लें। कोई मंत्र ज्ञान ले सकते हो।

कन्या राशि-

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह कर्म की दृष्टि से अच्छा है, इस सप्ताह आप की काम के प्रति रुचि बढ़ेगी,और इस कारण आपको धन लाभ भी होगा। आपको छोटे भाई से कुछ लाभ या खुशी मिलेगी। यदि आप क्रीड़ाध्खेल या मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं,तो निश्चित आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी।

तुला राशि-

आपको इस सप्ताह धन संबंधी कुछ परेशानी आ सकती है, कटु और तीक्ष्ण शब्दों के कारण आपको परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है, नेत्र विकार से भी जूझना पड़ सकता है। लेकिन कुछ अच्छे अवसर भी आपको प्राप्त होंगे। शिक्षा क्षेत्र में भी बाधा का योग है।

वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत शुभ रहेगा,भाग्य पूर्ण रूप से अनुकूल रहेगा। किसी मनपसन्द विषय-वस्तु की प्राप्ति होगी,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ेंगे। गुरुजनों से सहयोग मिलेगा।

धनुराशि-

इस सप्ताह के प्रारम्भिक दो दिनों में यात्रा करने से बचें। यदि पैसा व्यापार,जमीन,शेयर मार्केट में लगाना हो तो टाल दें,नुकसान हो सकता है। आपकी शोध कार्य एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ सकती है,आपके दैनिक जीवन में अचानक कुछ परिवर्तन आ सकता है। साथ ही आपके कुछ ऐसे कार्य भी पूर्ण होंगे जिनके लिए आप प्रयासरत थे। किसी को दिया उधार पैसा भी वापस आयेगा।

मकर राशि-

मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके प्रस्तापित कार्य पूर्ण होंगे और धन लाभ का भी अच्छा योग बन रहा है। निजि परिजनों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे।

कुंभराशि-

इस सप्ताह आपको जीविका के साधनों के लिए,घर से दूर जाना पड़ सकता है,लेकिनआर्थिक दृष्टि से यह निर्णय ठीक रहेगा। पूर्व में किसी रोग से पीड़ित हों तो इस सप्ताह स्वास्थ्य लाभ होगा। किसी उच्च अधिकारी या समर्थ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा।

मीन राशि

ad12

-मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा,विशेष रूप से इस सप्ताह आपके संबंध महत्वपूर्ण लोगों से होने वाले हैं। आप कोई अच्छा बौद्धिक फैसला भी ले सकते हैं, विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा है। यदि आप लेखक,प्रस्तावक या रिपोर्टर हैं तो,इस सप्ताह किसी रचनात्मक प्रस्तुति लसे ख्याति मिलेगी। जो आपके दिल के करीब रहते हैं, उनके साथ आपका समय व्यतीत होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *