मथुरावाला की बेटी मीमांसा ने किया नाम रोशन | 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणामों में प्रतिभा खूब चमकी। इन चमकी प्रतिभा के आगे कोविड काल में बाधित शिक्षण कार्य बेअसर ही साबित हुआ है। होनहार छात्र-छात्राओं का यह शानदार प्रदर्शन गौरवान्वित करने वाला है। सोसल बलूनी स्कूल देहरादून की होनहार छात्रा मीमांसा चैाहान की प्रतिभा खूब चमकी। मीमांसा चैाहान ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया। मीमांसा की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। मीमांसा के पिता पुलिस में हैं। मीमांसा की गणित में गहरी रूचित है। मीमांसा भविष्य में अतंरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती हैं। मीमांसा को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से हार्दिक शुभकामनायें।
देहरादून के मथुरावाला निवासी सुशील चैाहान व कल्पना चैाहान की बेटी हैं मीमांसा। माता-पिता का बेटी की पढ़ाई पर खासा फोकस रहता है। बेटी मीमांसा भी दिल लगाकर पढ़ाई करती है और नतीजा सामने है। सीबीएसई की दसवीं कक्षा में मीमांसा ने शानदार प्रदर्शन कर अपना, माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। मीमांसा ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की है। मीमांसा इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता-पिता को देती है