भीम पाठशाला फिर होगी शुरू | जानिये कब और कहां | मुकेश कुमार सूर्या की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मुकेश कुमार सूर्या, श्यामपुर
क्षेत्र के निर्धन असहाय और गरीब बच्चों को कोचिंग के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली श्यामपुर में संचालित भीम पाठशाला जो कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पूर्व में बंद कर दी गई थी। उसे फिर से शुरू करते हुए आगामी 14 अगस्त से प्रवेश आरंभ कर दिए जाएंगे। यह बात श्यामपुर में आयोजित एक बैठक के दौरान भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेश मौर्य ने कही। ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम कोरोना संक्रमण संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए श्यामपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता के द्वारा की जाने वाली वोटिंग का महत्व और उसके द्वारा की गई वोटिंग की बहुमूल्य कीमत एवं वोटिंग के फलस्वरुप समाज और देश पर पड़ने वाले उसके प्रभाव को वक्ताओं द्वारा विस्तार से समझाते हुए बिना किसी लालच और लोभ मोह के अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग करने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करते हुए एक वोट अनेक वैल्यू का नारा भी दिया गया। वहीं बैठक के दौरान भीम आर्मी पदाधिकारियों ने ग्रामीण कार्यकारिणी विस्तार के रूप में में कई नए युवा चेहरों को स्थान देते हुए रवि कुमार को ग्राम सभा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा और भीम आर्मी की रीति और नीति को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर विनीत कुमार, राहुल उर्नवाल, हिमांशु कुमार, सुभाष कुमार, प्रवेश कुमार, इशांत कुमार, शिवम कुमार आदि भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।