होनहारों ने कर दिखाया कमाल | बने टाॅपर | प्रस्तुति-विकास श्रीवास्तव
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस– विकास श्रीवास्तव
सीबीएसई बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। कोविड के चलते इस बार परीक्षायंे नहीं हुयी बल्कि बीच का रास्ता निकालकर मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है। हरिद्वार में भी होनहार ने शानदार प्रदर्शन प्रतिभा का जौहर दिखाया। बेटियां व बेटे बराबरी की टक्कर में नजर आये। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह खास रिपोर्ट। कई और स्कूलों से सूचनायें प्राप्त नहीं हो पायी हैं।
डीपीएस रानीपुर के हिमेश कुशवाहा ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। डीपीएस रानीपुर के ही श्रेया कर्णवाल ने भी 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। एंजिल्स एकेडमी से ही सोनाली दुबे ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। डीपीएस बहादराबाद ऐश्वर्या बोहरा ने 94.8 अंकों के साथ परीक्षा पास की है। एसएम पब्लिक स्कूल से सोनाली उपाध्याय ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिवडेल स्कूल से आदित्य प्रताप ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। एएनडी पब्लिक स्कूल के वंश गंभीर ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर परीक्षा पास की है। बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल की आयुषी शर्मा ने 99.2 अंक हासिल कर शानदा प्रदर्शन किया है। इन होनहारों को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से हार्दिक शुभकामनायें।