हर 6 माह में स्वास्थ्य की जांच जरूरी | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस–देहरादून
जोगीवाला स्थित आशा नर्सिंग हॉस्पिटल और उत्तरकाशी जन विकास मंच की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर का उद्घाटन आशा नर्सिंग हॉस्पिटल के निदेशे रमा शंकर बलूनी ने किया। हॉस्पिटल के निदेशक बलूनी ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर-छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य गरीब और जरुरतमंदो को निशुल्क तथा बहुत कम खर्चे पर चिकित्सा सेवाएं उप्लब्ध करवाना है । शिविर में शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ , बाल रोग विशेषज्ञ , ह्रदय रोग विशेषज्ञ. , फिजिशियन , दंत रोग ,हड्डी विशेषज्ञ , बीपी आदि से पीड़ित मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क दवा भी मुहैया कराई गई इस अवसर पर डॉक्टर भावना गुलाटी,डॉक्टर प्रनिता उनियाल,सूरज नेगी, सीपी नेगी, रवि शंकर बलोनी, दुर्गा प्रसाद नौटियाल,राम नौटियाल, रमेश चंद रमोला, नत्थी सिंह कुंद्रा, बीएस पायल,गोपाल सिंह बटोला, देवी प्रसाद थपलियाल मौजूद रहे।