नहीं मिली लापता महिला | 9456580021 |पर जानकारी देकर सहयोग करें | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार


कनखल क्षेत्र से एक 55 वर्षीय पिछले तीन दिनों से लापता है। बिन बताये घर से लापता इस महिला को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। परिजनों से पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी है।
कनखल के जगजीतपुर फुटवाल ग्राउंड क्षेत्र निवासी गीता शर्मा पत्नी स्वर्गी सुभाष चंद्र शर्मा बिन बताये घर से लापता हो गयी। उनकी उम्र 55 साल है।

ad12

परिजनों ने बताया कि गीता शर्मा ने गे्र कलर की टी-शर्ट और सफेद व लाल रंग का लोअर पहना हुआ है। परिजनों से काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लग पाया है। परिजनों की ओर से पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध पर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर परिजनों के नंबर 9456580021 पर सूचित करें। आपका सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *