सोमवार को भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न | मिलेगा मनवांछित फल | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, ज्योतिषाचार्य डा विपुल देव_9897105622 & 8279719053


सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना व उपासना के नाम होता है। इस दिन भोलेनाथ की आराधना के साथ ही व्रत भी रखा जाता है। ऐसा करने से भोलेनाथ भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। आइये जानते हैं सोमवार को शिव आराधना व व्रत की खास विधि। पेश है सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की यह खास रिपोर्ट।

सोमवार का महत्व


ज्योतिषाचार्य डा विपुल देव बताते के अनुसार ऐसी धार्मिक मान्यता है कि आस्था व विश्वास से भक्त सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उस पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। ज्योतिषाचार्य डा विपुल बताते हैं कि सोमवार का व्रत करने से जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी समाप्त हो जाती है। विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है।

ad12

ज्योतिषाचार्य डा विपुल देव

इन उपायों से जल्दी प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
-सोमवार के दिन स्नान करने के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
-सोमवार के दिन शिव की पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा चढ़ायें। इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैें।.
-सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह संबंधित सभी दिक्कतें दूर होती हैं।
-सोमवार को शिव आराधना हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *