हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा | ताऊ गैंग ने डाली थी डकैती|सरगना समेत पांच धरे गये
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार में हुयी सबसे बड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डकैती ताऊ गैंग ने डाली थी। गैंग के सरगना सतीश चैाधरी समेत पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन डकैतों से लगभग 12 लाख की नगदी और सोने चांदी के आभूषण व एक पिस्टल और तीन तमंचे भी बरामद किए हैं। पांचों डकैतों को मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली में मामले का खुलासा किया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि लूटकांड को ताऊ गैंग ने अंजाम दिया था। गैंग का लीडर इंद्रपाल चैाधरी उर्फ ताऊ जेल में बंद है।
बाहर शातिर बदमाश सतीश चैाधरी गैंग को चला रहा है। सतीश की अगुवाई ने ही बदमाशों ने हरिद्वार में लूटकांड की घटना की थी। सतीश चैाधरी के अलावा अमित उर्फ फौजी, संजय उर्फ राजू, नितिन मालिक और सतेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल डकैती के दो बदमाश अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।