ओलंपिक खेलों में देश के खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम | जीतेंगे मेडल | विश्वास भी जताया और दुआ भी की

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


23 जुलाई 2021 से टोक्यो, जापान में शुरू होने वाले ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। देश के सभी खेलों के खिलाड़ी भी दमखम दिखायेंगे। इन खिलाड़ियों के लिये हरिद्वार के विभिन्न खेल संघ के हरिद्वार जिला प्रतिनिधियों के साथ भल्ला स्टेडियम में सेल्फी पॉइंट में आकर बधाई व शुभकामनाऐ दी। देश के खिलाड़ी सभी खेलांे में अधिक से अधिक मेडल जीतें उसके लिए माँ गंगा से प्रार्थना की।

भारत सरकार के निर्देशानुसार भल्ला आउटडोर स्टेडियम, हरिद्वार में ओलम्पिक सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महेश जोशी, कोषाध्यक्ष उत्तराखंड ओलंपिक संघ, इंद्र मोहन बर्थवाल, महासचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार, डा0 विशाल गर्ग, अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ व् सचिव (बॉक्सिंग प्रशिक्षक)

नवीन चैहान, भारत भूषण, सचिव जिला एथलेटिक संघ हरिद्वार, करुणानिधि पांडेय अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी, सुश्री खुशी कटारिया राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी(जूनियर नेशनल कांस्य पदक विजेता) एवं खेल विभाग के अधिकारी |कर्मचारियों द्वारा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर भारतीय दल को ओलंपिक में पदक जीतने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एस के डोभाल, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, हॉकी प्रशिक्षिका शिखा बिष्ट, शिक्षक संजय अरोड़ा,एथलेटिक प्रशिक्षक अनुराग धमांदा, विक्रम सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *