शनिदेव की पूजा करने गये भक्तों पर आयी आफत | शनि की कृपा से टली अनहोनी | नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना
आशुतोष की ससुराल कनखल में शनि पूजा को गये भक्तों पर आफत आन पड़ी। लेकिन शनि की ही कृपा रही कि अनहोनी टल गयी। पूजा के दौरान पीपल की शाखा टूटकर गिरी लेकिन एक-दो लोगों को छूकर। किसी पर खरोंच भी नहीं आया। लेकिन भविष्य में अनहोनी होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। करीब चार माह पहले इसी पेड़ की शाखा गिरी थी। दरअसल, यह पीपल का वृक्ष बहुत पुराना हो चुका है और इसकी शाखा जर्जर हो चुकी है जिससे खतरा बना रहता है।
हरिद्वार के कनखल स्थित छोटी नहर के पास पीठ बाजार के पास पुलिया है और यहीं शनि मंदिर है। मंदिर के पास ही पीपल का वृक्ष भी है। यहां हर शनिवार की शाम भक्तों की भीड़ लगती है। आस्थावान लोग यहां मंदिर में पूजा करने और पीपल के वृक्ष के सामने दीप जलाकर मनवांछित फल की कामना करते हैं।
आज शनिवार की शाम को भी यहां भक्त शनि पूजन को गये थे कि अचानक पीपल के वृक्ष की शाखा टूटकर बिजली के खंभे पर गिरी और खंभे से नीचे। गनीमत यह रही कि गिरती शाखा एक-दो लोगों को छूकर गिरी। अन्यथा अनहोनी भी हो सकती थी। बहरहाल, सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।