Kotdwar News….. वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा का लोकार्पण |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण किया। कहा कि यह प्रतिमा न केवल कोटद्वार की पहचान बनेगी, बल्कि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करेगी।

स्पीकर खंडूडी ने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली नारी शौर्य, आत्मसम्मान और राष्ट्रभक्ति की अमर प्रतीक हैं। उनका जीवन संघर्ष, साहस और बलिदान की प्रेरक गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीरांगना तीलू रौतेली के अद्वितीय पराक्रम, सामाजिक योगदान और ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

ad12

मौके पर महापौर शैलेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, प्रेमा खंतवाल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व महापौर हेमलता नेगी, उमेश त्रिपाठी, सतीश गौड़, प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी, जितेंद्र नेगी, महेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *