Uttarakhand News…बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

नरेंद्रनगर/ऋषिकेश। हिमालयी तीर्थ बदरीनाथ धाम के कपाट इसवर्ष 23 अप्रैल को सुबह 6ः15 बजे विधि-विधान से खुल जाएंग। वहीं, परंपरागत गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा 7 अप्रैल से प्रारंभ होगी। कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण वसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार किया गया।

शुक्रवार को राजमहल में आयोजित धार्मिक समारोह में महाराजा मनुजेंद्र शाह की उपस्थिति में पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इसके पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग और महाराजा की जन्मकुंडली की गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि घोषित की। साथ ही गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय हुई। इससे पूर्व डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने तेल कलश राजमहल को सौंपा।

इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। यात्रा व्यवस्थाओं के लिए कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसवर्ष शीतकालीन यात्राओं के साथ मुख्य यात्रा व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रहेगा।

बता दें, टिहरी राजपरिवार की परंपरा के अनुसार सबसे पहले बदरीनाथ धाम के कपाट की तिथि तय की जाती है। जिसके बाद अन्य धामों केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की की तिथियां परंपरानुसार घोषित होती हैं। इस घोषणा के साथ ही चारधाम यात्रा 2026 की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

ad12

इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कप्रवाण, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, श्रीनिवास पोस्ती, प्रह्लाद पुष्पवान, धीरज मोनू पंचभैया, महेंद्र शर्मा, देवी प्रसाद देवली, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, नीलम पुरी, दिनेश डोभाल, राजपाल जड़धारी, डॉ. विनीत पोस्ती, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, वीरेंद्र असवाल, विनोद डिमरी, भगवती डिमरी, स्वयंबर सेमवाल, रविंद्र भट्ट, संतोष त्रिवेदी, राजन नैथानी, प्रमोद नौटियाल, डॉ. हरीश गौड़, संजय भट्ट, विश्वनाथ, माधव नौटियाल, स्वास्तिक नौटियाल, हरीश डिमरी, पीतांबर मोल्फा, दिनेश डिमरी, हेमंत डिमरी, सुधीर डिमरी, मुकेश डिमरी, सुभाष डिमरी, संदीप डिमरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *