Uttarakhand News…वसंत पंचमी पर निकली भगवान भरत की ” दिव्य डोली यात्रा ” |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। वसंत पंचमी के पावन पर्व पर हृषिकेश वसंतोत्सव में भगवान भरत नारायण की दिव्य एवं अलौकिक डोली शोभायात्रा नगर में भव्यता के साथ निकाली गई। बारिश के बावजूद इस अवसर पर नगर क्षेत्र श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के रंगों से सराबोर नजर आया। श्रद्धालुओं ने मार्ग में जगह-जगह दर्शन और पुष्पवर्षा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

शुक्रवार को वसंतोत्सव के चौथे दिन ब्रह्ममुहूर्त में झंडा चौक स्थित पौराणिक श्रीभरत मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। दोपहर लगभग एक बजे महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य के मार्गदर्शन में भगवान भरत नारायण की भव्य डोली यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा मायाकुंड स्थित केवलानंद चौक, रामानंद घाट होते हुए गंगातट पहुंची, जहां भगवान की डोली को विधिपूर्वक गंगा स्नान कराया गया।
इसके पश्चात शोभायात्रा सुभाष चौक, मुखर्जी चौक, लक्ष्मणझूला रोड, क्षेत्र रोड, पुराना टिहरी बस अड्डा और झंडा चौक से होती हुई वापस भरत मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान नगर भगवान भरत के जयकारों से गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
शोभायात्रा के स्वागत में श्रद्धालुओं ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने आकर्षक रंगोलियां सजाईं। वहीं, यात्रा में शामिल अधिकांश श्रद्धालु पीले परिधानों में नजर आए। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन भगवान भरत नारायण भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मान्यता है कि इसी दिन आद्य शंकराचार्य ने ऋषिकेश के ग्राम देवता भगवान भरत नारायण की दिव्य एवं अलौकिक मूर्ति की स्थापना की थी।

शोभायात्रा में वरुण शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, रवि शास्त्री, जयेंद्र रमोला, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, केएल दीक्षित, सुरेन्द्र भट्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज आदि शामिल रहे।
