Doon News….डीएम बंसल से मिली प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी|Click र पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राणा ने कार्यकारिणी के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले में पत्रकारों के हितों के संरक्षण, सुरक्षा और कार्य स्थितियों के संबंध में चर्चा की गई।

कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी से पत्रकारिता के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों और समूहों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर अंकुश लगना आवश्यक है। ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे और वास्तविक पत्रकारों की साख प्रभावित न हो। उन्होंने डीएम को पत्रकारों की व्यावहारिक समस्याओं से भी अवगत कराया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों के हितों के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी व व्यावहारिक कदम उठाए जाएंगे। कहा कि निष्पक्ष, जिम्मेदार और तथ्यपरक पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। साथ ही, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई।

ad12

मौके पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाईं, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, संप्रेक्षक विजय जोशी सहित वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा, ओमप्रकाश जोशी, हरीश थपलियाल, सुलोचना पयाल, रश्मि खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *