Roorkee News….CM ने किया राष्ट्रीय पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का वर्चुअल शुभारंभ |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोर यूनिवर्सिटी में आयोजित नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में भारत के खेल इतिहास में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। यह समय भारतीय खेलों का स्वर्णिम अध्याय बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि भारत की अदम्य इच्छाशक्ति और साहस का उत्सव है, जो हर बाधा को चुनौती और हर चुनौती को अवसर में बदल देती है। कहा कि पावरलिफ्टिंग अनुशासन, धैर्य, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक है। यह खेल केवल शारीरिक ताकत नहीं, बल्कि हौसले और आत्मसम्मान की मिसाल भी है।

सीएम धामी ने कहा कि भारत के दिव्यांग खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 1972 के ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में तैराकी में स्वर्ण पदक जीता था। इसी क्रम में सत्येंद्र सिंह लोहिया ने 12 घंटे में इंग्लिश चैनल तैरकर कर नया इतिहास रचा।

पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने दोनों हाथ न होने के बावजूद विश्व पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सिद्ध कर दिया कि कमजोरी को भी ताकत में बदला जा सकता है। वहीं दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो में टी-20 ब्लाइंड वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक का उल्लेख करते हुए कहा कि वे भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2016 रियो पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीता। उनका जीवन संघर्ष और सफलता से भरा प्रेरणादायक सफर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल बजट तीन गुना बढ़ा है और ‘खेलो इंडिया’ अभियान से देशभर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड “देवभूमि” के साथ “खेलभूमि” के रूप में भी स्थापित हुआ है।

ad12

मौके पर खेल रत्न पद्मश्री डॉ दीपा मलिक, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के महासचिव जयवंत हम्मुनावा, इंडिया पैरा पावर लिफ्टिंग के चेयरपर्सन जेपी सिंह, पैरा राव लिफ्टिंग के उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, कोर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जेसी जैन, पैरालंपिक पावर लिफ्टर परमजीत कुमार, अशोक, कस्तूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *