Uttarakhand News…चकजोगीवाला की सड़कों के लिए ₹15 लाख देने की घोषणा |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए एमएलए फंड से ₹15 लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में अग्रवाल को पूर्ववर्ती विकास कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।

रविवार को छिद्दरवाला क्षेत्रांतर्गत चकजोगीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने एमएलए अग्रवाल को पूर्व में विधायक निधि से किए गए विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया।
वहीं, अग्रवाल ने गांव की आंतरिक सड़कों के लिए विधायक निधि से ₹15 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।

मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बेदवाल, ग्राम प्रधान साहब नगर भावना गुरुंग, जोगीवाला माफी शैलेंद्र रांगड़, सोबन सिंह कैंतूरा, भगवान सिंह मेहर, बर्फ सिंह पोखरियाल, अनीता राणा, बलविंदर सिंह, शमा पवार, बिमला नैथानी, हुकम सिंह रांगड़, वैशाख सिंह कैंतूरा, टीकाराम व्यास, बृजेश बिश्नोई, कैलाश रतूड़ी, रोशन कुड़ियाल, मनोज पैन्यूली, सुशीला नेगी, प्रवीण बिष्ट, कमलेश बिष्ट आदि मौजूद थे।
