Rishikesh News… खारास्रोत क्षेत्र में 02 कुंतल कूड़ा एकत्र |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने रामझूला विक्रम यूनियन के सहयोग से खारास्रोत नदी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान नदी और आसपास के जंगल क्षेत्र से लगभग 02 कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा गया।

शहरी विकास निदेशालय की पहल पर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देशन में पालिका प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को ईओ की अगुवाई में पालिका की टीम और रामझूला विक्रम यूनियन के सदस्यों ने खारास्रोत स्थित टैंपो स्टैंड से अभियान की शुरूआत की। इस दौरान आसपास के जंगल क्षेत्र में सफाई कर सूखा कूड़ा एकत्र किया गया। ईओ ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छता अपनाने की अपील भी की।

अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, पर्यावरण मित्र शामिल रहे।
