‌‌उत्तराखंड विद्वत सभा की प्रांतीय गोष्टी के अति विशिष्ट अतिथि होंगे सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल।Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल उत्तराखंड विद्वत सभा की प्रांतीय गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य हर्ष पति गोदियाल एवं महासचिव अक्षत डबराल की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पत्र में बताया गया है, कि आने वाले वर्ष 2026 में पूरे देश में मनाए जाने वाले व्रतों एवं त्योहारों की तिथि को लेकर किसी प्रकार का कोई मतभेद न रहे इसके लिए विद्वत सभा द्वारा 20 दिसंबर को जीएमएस रोड देहरादून स्थित साई गेस्ट हाउस में एक दिवसीय उच्च स्तरीय ज्योतिषीय विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

सहायक निदेशक को भेजे गए आमंत्रण पत्र के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक उत्तराखंड राज्य के वेदांत , श्रीमद् भागवत एवं ज्योतिष के शीर्ष विद्वानों के बीच आने वाले नव वर्ष में पढ़ रहे व्रतो एवं त्योहारो की तिथियों पर गंभीर विचार विमर्श के पश्चात ही त्योहारों एवं व्रतों की सूची जारी की जाएगी, एक त्यौहार के दो-दो दिन होने से जनता को आगे परेशानी ना हो इसके लिए गोष्ठी में सभी पंचांग कर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

ad12

विद्वानों की सबसे बड़ी सभा उत्तराखंड विद्वत सभा के सांस्कृतिक एवं संगठनसचिव आचार्य राजेश अमोली ने कहा कि आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” की ख्याति उत्तराखंड ज्योतिष रत्न के रूप में पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में है साथ ही वह संस्कृत शिक्षा जैसे विद्वानों के विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर भी हैं इसलिए उनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन मिलने का विद्वानों को बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *