Uttarakhand Weather Update: ” हरिद्वार-ऋषिकेश में घना कोहरा ” अचानक सर्द हुआ मौसम| Clickकर जानिये आगे कैसे रहेगा मौसम

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मौसम ने ठिठुरन तेज कर दी है। मौसम का हाल यह है कि अपने उत्तराखंड में बुधवार को ठंड का असर तेज रहा है। आलम यह है कि बुधवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। दूसरी ओर, पहाड़ी इलाकों में भी हल्की धुंध छाई है। इसी बीच, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बुधवार से चार दिन बाद बारिश व बर्फबारी हो सकती है, ऐसा पूर्वानुमान है।

अपने उत्तराखंड में मौसम सर्द होने लगा है यानि ठंड का असर तेज होने लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार भी जताये गये हैं।

धर्मनगरी में कोहरे की मार
मौसम ने बदली करवट जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोहरे की घनी चादर छा गई है। चारों तरफ धुंध फैली हुई है। ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों में खासी परेशानियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों को अपने कामकाज और रोजगार पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर वाहन चालकों को मजबूरन अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर सावधानीपूर्वक धीमी गति से वाहनों को चलना पड़ रहा है। वहीं ऋषिकेश भी सुबह कोहरे के आगोश में दिखा।
