Doon Samachar….सीएम धामी ने 178 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 178 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। चयनित अभ्यर्थियों में अर्थ एवं संख्या विभाग के 117, कृषि विभाग के 12, उद्यान विभाग के 30 तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के 19 अभ्यर्थी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों से ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंने और उत्तराखंड को विकसित व आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने में योगदान देने की उम्मीद जताई। कहा कि गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय आंकड़े सरकार की नीति निर्माण, क्रियान्वयन और मूल्यांकन की मजबूत नींव होते हैं। इस संदर्भ में अर्थ एवं संख्या विभाग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सहायक सांख्यिकी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे योजनाओं के प्रभाव का वैज्ञानिक आकलन कर सरकार को तथ्यपरक फीडबैक उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यकतानुसार सुधार तेजी से किए जा सकें। उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रियाओं के माध्यम से सरकारी सेवा में अवसर प्रदान किए गए हैं, जो पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं।

ad12

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार, स्टार्टअप, पर्यटन, कृषि और होम-स्टे जैसी योजनाओं से राज्य में रोजगार के व्यापक अवसर उत्पन्न हुए हैं। कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, रेखा आर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *