Laldhang News…रवासन नदी मे खनन के गेट खुले..DFO ने किया शुभारम्भ किया |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
डीएफओ हरिद्वार ने सोमवार को रवासन नदी स्थित कटेबड़ निकासी गेट का विधिवत उद्घाटन किया। जिसमे वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान का कार्य शुरु करा दिया गया है। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि खनन चुगान शुरु होने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे और राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। आम जन सामान्य को खनन सामग्री की ऊँची कीमतों से राहत मिलेगी।बहुत जल्द कोटावाली और रवासन नदी के अन्य गेट भी खनन चुगान के लिए खोल दिये जाएंगे, कहा कि इस बार खनन चोरी पर पुरी तरह लगाम कसने का प्रयास किया जायेगा, जिसके लिए सुरक्षा दल और एसओजी द्वारा निगरानी की जाएगी।



स्थानीय खनन से जुड़े अमरीक सिंह, आजाद पोखरियाल, विजेंद्र पोखरियाल, विनोद सिंह, संजय सैनी, बंटी सैनी, राहुल, आदि का कहना है कि वेरोजगार ग्रामीणों को खनन चुगान् कार्य शुरु होने से रोजगार मिल गया है। इस अवसर पर वन विकास निगम के डीएलएम रोहित सिंह, वन दरोगा गौतम राठौर, अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
