Pauri में तीन दिवसीय पर्यटन कार्यक्रमों की शुरुआत|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून-उत्तराखंड

पौड़ी। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने तीन दिवसीय पर्यटन कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों, युवाओं और नागरिकों ने हॉट एयर बैलून, साइकिलिंग और स्वच्छता रैली में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन केवल प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति, परंपरा और आतिथ्य भाव का भी अनुभव कराता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यटक स्थलों पर जाते समय ‘अतिथि देवो भव’ की भावना अपनाएँ और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने बताया कि पौड़ी साहसिक खेलों के लिए बेहद अनुकूल है। ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलूनिंग जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देकर पर्यटन का विस्तार किया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे। इस दिशा में प्रशासन विशेष रणनीति पर काम कर रहा है।

इस दौरान डीएम ने पर्वतीय पर्यटन एवं अतिथि अध्ययन केंद्र, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के विद्यार्थियों से संवाद किया और युवाओं के विचार जाने। साथ ही परियोजना अधिकारी डॉ. सर्वेश उनियाल को निर्देश दिए कि जिले के युवाओं के लिए टूर गाइड, होम स्टे जैसे छोटे-छोटे कोर्स शुरू किए जाएं। वहीं डीएम ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से खेल संसाधनों की जानकारी ली और उन्हें जल्द खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा का संचार करते हैं और जिले की पर्यटन पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाते हैं। बताया कि ‘सैर सलीका’ थीम पर स्वच्छता रैली से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जबकि साइक्लिंग रैली ने साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को रेखांकित किया।

ad12

डीएम ने कंडोलिया मैदान में खिलाड़ियों के लिए बने चेंजिंग रूम का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में छात्रों को पर्यटन से संबंधित लघु फिल्म दिखाई गई और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने पर्यटन को स्वच्छता से जोड़ते हुए उत्तरदायी पर्यटन का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *