Uttarakhand News…..सरकारी अस्पताल में टीकाकरण कक्ष का लोकार्पण|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। उप जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने 7.39 लाख रुपये की लागत से निर्मित टीकाकरण कक्ष का लोकार्पण किया। इसबीच दूरभाष पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से वार्ता के दौरान अस्पताल में 05 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ और शेष 02 पदों को भरने की जरूरत बताई।

शनिवार को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि उपजिला अस्पताल में टीकाकरण कक्ष की उपलब्धता से नवजात शिशुओ के टीकाकरण में आसानी होगी। यहां नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर लगने वाले टीके निशुल्क लगाए जाएंगे।
अग्रवाल ने कहा कि इस अस्पताल में ऋषिकेश के अलावा रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, पावकी देवी, यमकेश्वर, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन के अलावा तीर्थयात्री और पर्यटक भी उपचार के लिए पहुंचते हैं। यहां चिकित्सा सुविधाओं की बढोत्तरी से क्षेत्रवासियों को अपेक्षित लाभ मिलेगा।

मौके पर एसडीएम योगेश मेहरा, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, सीएमएस यूएस खरोला, डॉ अमित रौतेला, डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ. रोहित उपाध्याय, नितिन सक्सेना, विनोद कोठारी, कपिल गुप्ता, कविता शाह, सुमित पंवार, विवेक शर्मा, राहुल दिवाकर, पवन गोयल, उदित जिंदल, राजू नरसिम्हा, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, गुड्डी कलूडा, आशु ढंग, राजेंद्र बिजल्वाण, ज्योति पांडेय, सौरभ गर्ग, राघव गेरा, बृजमोहन मनोड़ी, पवन गोयल, ओम प्रकाश शर्मा, राधे जाटव, अविनाश भरद्वाज, विनायक कुमार आदि मौजूद रहे।
