Pauri News…बरसात में ” बोल “गया मकान, अब जायें तो जायें कहां| अभिषेक नेगी की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अभिषेक नेगी, पौड़ी
अपने उत्तराखंड में विकास के कितने भी दावे हों लेकिन हकीकत एकदम जुदा है। यहां विकास की योजनायें केवल फाइलों में कैद होकर रह जा रही हैं। बरसात के दिनों में सरकारी तंत्र की पोल खुल रही है। कच्चे मकान ध्वस्त हो रहे हैं और ऐसा होने के बाद प्रभावितों के सामने संकट हो गया है कि जायें तो जायें कहां। रहें तो रहेें कहां। एक ऐसा ही मामला पौड़ी जिले के कल्जीखाल क्षेत्र में भी सामने आया है।

आइये आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, पौड़ी जिले के विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत मरोड़ा के चोपड़ा गांव में कल शाम घर में रह रही ऊषा देवी पत्नी दीपक सिंह का घर अचानक ध्वस्त हो गया, हालांकि वर्षों पुराना कच्चा आवास है जिससे महिला के आगे संकट खड़ा हो गया है गनीमत रही कि कोई जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है महिला घर में अकेली रहती है और सामान्य जाति से है महिला के पति दीपक सिंह किसी प्राइवेट नौकरी में हैं परिवार के स्थिति दयनीय है।
महिला के देवर मोनू पटवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में अनेकों बार प्रस्ताव दर्ज कराया है लेकिन किसी प्रकार की समाधानात्मक कार्यवाही नहीं हो सकी है व पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है फलतरू ग्रामीण महिला को आज बेघर की हालत होने पर मजबूर कर दिया है।
पीएम आवास विहिन परिवारों को योजना प्राथमिकता दी जाती है लेकिन किन षडयंत्रों से इस प्रकार का खिलवाड़ होता नजर आया है, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पलीता लगा रहे कर्मचारी आखिर कब तक षड़यंत्रों की नीति को लागू करेंगे, सरकारी तंत्रों की खुलती पोल से इस अव्यवस्था पर आखिर कब तक अंकुश लगाया जाएगा। यदि समय रहते महिला को आवास योजना का लाभ मिल जाता तो आज इस तरह की हालत नहीं देखनी पड़ती, कहीं ना कहीं इस अव्यवस्था पर सवाल उठता है

जनप्रतिनिधि भी गरीबों का मसीहा कब बनेंगे, आखिर निर्धन, असहाय लोगों के लिए इस प्रकार की योजनाएं कब लागू होगी यह सब भगवान भरोसे रहेगी। महिला की दिमागी हालत भी सही नहीं बताई जा रही है इस घटना से महिला सदमे में हैं ग्राम पंचायत मरोड़ा के पूर्व प्रधान सते सिंह पटवाल ने बताया कि उनके द्वारा आपदा कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज की गई जिसकी शिकायत संख्या 2623 है व क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को भी इसकी सूचना दी गई है राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह ने बताया कि भारी बारिश से महिला का घर क्षतिग्रस्त हुआ है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई व सम्बन्धित रिपोर्ट तहसील को कार्रवाई के लिए अग्रेषित की गई है।


उधर आवास योजना के बारे में सम्बंधित विभाग से जानकारी ली है ग्राम विकास अधिकारी सोनम गुसांई ने बताया कि इस समय के सर्वे में उनका दर्ज किया गया है, लाभार्थी को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा, बताया कि इससे पूर्व की जानकारी उनके पास नहीं है क्योंकि वह इस कार्य क्षेत्र में नई आई है।
