**बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस समारोह|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क, डण्डेढ़ी कार्यालय में पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कंपनी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य एवं ग्राम प्रधान विकास सैनी, शौकीन, मीर आजम, मीर हसन, प्रधान प्रतिनिधि मौहम्मद साहिब सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कला एवं संस्कृति विभाग के बाल कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित डण्डेढ़ी के ग्राम प्रधान के विकास सैनी, खटकी से शौकीन, रतनपुर से मोहम्मद मीर आजम, जौरासी के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद, जबरदस्त पुर मीर हसन एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते है। यह हर्ष का विषय है कि आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर उत्तराखंड के विशाल संसाधन के द्वार पर उपस्थित हैं। यह उत्तराखंड ही नहीं संपूर्ण भारत के लिए गर्व का विषय है। हरिद्वार की धरती मेक इन इंडिया का ठोस संसाधन देने जा रही है। घर-घर पहुंच चुकी चाइनीस सामग्री को बाहर करने योग्य संसाधन के लिए यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि वाइट वेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क की स्थापना से भूस्वामी पलायन से बचते हुए सैकड़ों फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं। ग्राम प्रधान विकास सैनी ने बीते हुए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए चिन्हित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को इस मुहिम से जोड़कर ऐतिहासिक पहल किया है। खटकी के ग्राम प्रधान शौकीन ने परियोजना को स्थापित करने में हर संभव मदद दिया है। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद साहब ने योजना को गर्मजोशी से समर्थन दिया है।

ग्राम प्रधान मोहम्मद मीर आज़म ने रचनात्मक पहल किया है। सभी ग्राम प्रधानों द्वारा उद्योग महानिदेशक उत्तराखंड को भेजा गया प्रस्ताव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान एवं ऐतिहासिक होगी। पंकज शांडिल्य ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों की ओर से उद्योग महानिदेशक, उत्तराखंड को भेजा गये प्रस्ताव से उद्योग जगत उत्साहित किया है। सरकार के सामने ग्राम प्रधानों का प्रस्ताव चुनौती हैं और सरकार को हर निर्णय तेज गति से लेने के लिए मजबूर करेगा।‌

ad12

हर निर्णय तेज गति से लेने के लिए ईश्वर या खुदा किसी को इतिहास रचने के लिए प्रतिनिधि बनाता है। नि:संदेह ग्राम प्रधान उन्हीं में से एक हैं। सभी ग्राम प्रधान मिलकर एक ऐसे इतिहास को रचने जा रहे हैं, वह असाधारण ही नहीं दुनिया के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। सभी लोगों को मिलकर इस परियोजना को आकार देने में एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए। पंकज शांडिल्य ने कहा कि अगले 1 वर्ष में गांव की धरती पर देसी विदेशी उद्योगपतियों और सैलानियों का जमावड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *