धराली आपदाः 98 परिवारों को सौंपे ₹05-05 लाख के चेक|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार की ओर से धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को तत्काल सहायता के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। राज्य सरकार की तरफ से चेकों का वितरण गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने किया।

05 अगस्त को जनपद उत्तरकाशी और पौड़ी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने व्यापक तबाही मचाई थी। कई जगह भारी बारिश, भूस्खलन और मलबे के प्रवाह से घर पूरी तरह नष्ट हो गए। बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ और प्रभावित परिवारों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा।

आपदा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित स्थलों का दौरा कर जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। जिसके मद्देनजर सोमवार को धराली में 98 परिवारों को राहत राशि के चेक सौंपे गए। ताकि पीड़ित परिवारों को पुनर्वास के लिए प्रारंभिक सहायता मिले और वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सहायता राहत प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है। भवनों, आवासों, होम स्टे, पशुधन और बागानों के नुकसान का आंकलन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो सात दिनों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके आधार पर एक व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। इस कठिन समय में वह और प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाएगा, ताकि सभी प्रभावित जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।”

ad12

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस त्वरित राहत पर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *