Haridwar News…इन मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन| Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने मेला चिकित्सालय आवासीय परिसर में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों के परिसर में शाम को ही आने के कारण हाई मास्क लाइट 30फूट लगाने हेतु, महापौर नगर निगम हरिद्वार और नगर आयुक्त नगर निगम के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा साथ ही परिसर की सीवर लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का अनुरोध और परिसर के बाहर नाले के कारण सड़क पर गंदा पानी बहने का निस्तारण करने का भी दूसरे पत्र में अनुरोध किया ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार जिला मंत्री राकेश भंवर जिला उपाध्यक्ष मूल चंद चैधरी सर्वप्रथम जिले की प्रथम नागरिक महापौर नगर निगम हरिद्वार से मिलने गए किंतु वो किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया उसके बाद संगठन के पदाधिकारी नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार महोदय से मिलने गए किंतु वह भी किसी बैठक में व्यस्त होने के कारण नहीं मिल पाए ज्ञापन उनके कार्यालय में दे दिया गया संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले तो गंदगी के लिए स्वयं अनुरोध किया गया किंतु उस पर कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण संगठन को महापौर और नगर आयुक्त को पत्र देकर निस्तारण का अनुरोध किया गया है इसके साथ ही एक पत्र वार्ड नंबर 10 के पार्षद को भी दिया जाएगा जिससे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।


महापौर एवं नगर आयुक्त नगर निगम को अपनी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में मिलने वालों में दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राकेश भंवर, मूल चंद चैधरी, नितिन ठाकुर, राजेन्द्र तेश्वर इत्यादि शामिल थे।
